रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शिक्षा विभाग के दबंग लेखापाल को किया निलंबित.
रीवा से संवाददाता धर्मेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
रीवा जिले में 1 दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को हाथ बांधकर उसे अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा था. मामला संज्ञान में आने के बाद जब जांच की गई तो पता लगा कि आरोपी हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही गांव की सरपंच का पति है और शिक्षा विभाग का सरकारी लेखापाल है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपी लेखापाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही वीडियो संज्ञान में आने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शिक्षा विभाग को आरोपी लेखापाल पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज उसे निलंबित कर दिया गया. यह पूरा मामला रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराही गांव का है, जहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सरपंच पति शिक्षा विभाग का लेखापाल गुप्ता परिवार के एक युवक को घर के अंदर अंगनाई में बंधक बनाया मुंह में जूता ठूसा और दोनों हाथ बांधकर नग्न करते हुए हाथ मुक्के और डंडों से बेदम पिटाई किया. मारपीट करने वाले सरहंग सरपंच पती जवाहर सिंह गोड़ की क्षेत्र में इतनी दहशत है कि तालिबानी सजा पाने के बाद भी युवक किसी को घटना की जानकारी नहीं दिया. मारपीट की यह घटना 2 साल पुरानी बताई जा रही है जिसका एक दिन पूर्व पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने सरपंच पति जवाहर सिंह गोड़ सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सरपंच पति जवाहर सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर लिया. मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने लेखापाल जवाहर सिंह गोड़ को निलंबित कर दिया है,बताया जाता है कि सरपंच पति आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ इसी मारपीट कर चुका है उसका भाई 302 के आरोप में जेल में भी बंद था. राजनीतिक संरक्षण की वजह से उसके हौसले इतने बुलंद हैं कि पिपराही क्षेत्र में उसकी तूती बोलती है.