केन्द्रीय जेल में स्वास्थ्य शिविर संपन्न
रीवा एमपी: विश्व हेपेटाईटिस दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल में वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ (नोडल व्हीएचसीपी) डॉ. केके तिवारी, पीजीएमओ, बांडेड चिकित्सा अधिकारी डॉ. निखिल तिवारी, श्री उमेश कुमार प्रजापति, श्री सतीश गुप्ता लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट केके दुबे एवं मनोज शर्मा ने जेल में परिरूद्ध बंदियों को हेपेटाईटिस बीमारी के प्रमुख लक्षणों एवं उसके रोकथाम एवं बीमारी से बचाव के लिए प्रमुख सावधानियां बरतने के सुझाव दिये।
रीवा से विशाल समाचार टीम
केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर में 120 बंदियों की हेपेटाईटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग कर उन्हें लाभांवित किया गया। शिविर में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय, उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेदल, मेडिकल आफीसर श्याम सिंह कुशवाह, सहायक जेल अधीक्षक तथा विवेक मौर्य सहित कर्मचारी उपस्थित थे।