पूणे

राज्य के डॉक्टरों का चैरिटी फैशन शो बड़े उत्साह से संपन्न

राज्य के डॉक्टरों का चैरिटी फैशन शो बड़े उत्साह से संपन्न

पुणे: कशिश सोशल फाउंडेशन की ओर से महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर जनजागृति के लिए डॉक्टरों ने अलग अलग तरह का चैरिटी फैशन शो का आयोजन किया था. सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आयोजित फैशन शो में राज्य के विभिन्न भागों से सौ से अधिक डॉक्टर्स ने शामिल होकर रैम्प वॉक किया. ड्रोम अरेना, मेफील्ड इस्टेट, खराडी, पुणे में यह चैरिटी फैशन शो बेहद उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस चैरिटी फैशन शो के जरिए जमा हुए फंड से राज्य के दुर्गम भाग में रहने वाली महिलाओं के लिए एक लाख सैनिटरी नैपकिन्स का वितरण और HPV टीकाकरण किया जाने वाला हैं.

कशिश सोशल फाउंडेशन के इस सामाजिक उपक्रम के फैशन शो में डॉक्टर्स को उत्साहजनक रिस्पांस मिलता नजर आया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व शहराध्यक्ष जगदीश मुलीक, अखिल भारतीय मराठी फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष मेघराज राजेभोसले, विश्व प्रसिद्ध मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुलकर्णी, विश्व प्रसिद्ध लपरोस्कोपीक सर्जन डॉ. ज्योत्स्ना कुलकर्णी, सौ. प्रतिमा सतेज पाटिल, आई एम ए महाराष्ट्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे, असिस्टेंट टू कमिश्नर ऑफ पुलिस PCMC सुनील हिरूरकर, आबा निकम, पूर्व नगरसेवक सुरेन्द्र पठारे, डॉ. रितू दवे, डॉ. परिमल सावंत, रुपेश डागर, लाइफकोच ट्रेनर पंकज भडागे, लय भारी पुणेरी की रश्मि कालसेकर, सीनियर अभिनेता सुनील गोडबोले, कशिश सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश पवार आदि उपस्थित थे.

चैरिटी फैशन शो के लिए राज्य के विभिन्न भागों से करीब ३०० से अधिक डॉक्टर शामिल हुए. इस शो में रैम्प वॉक के दो राऊंड थे.इसमें पहला राउंड डिजाइनर ड्रेस में जबकि दूसरा राउंड (सोशल वर्क राउंड) वाइट एप्रोनन में सम्पन्न हुआ.

इस फैशन शो पर बोलते हुए योगेश पवार ने कहा कि, मासिक चक्र बेहद महत्वपूर्ण और नाजुक विषय पर जनजागृति करने का काम कशिश सोशल फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है. इस उपक्रम के भाग के तौर पर आज तक पुणे और सातारा जिले के दुर्गम भागों में ४० हजार सैनिटरी नैपकिन्स का वितरण किया गया है, शेष ६० हजार इस शो के बाद वितरित किया जाएगा. साथ ही हाल के दिनों में कई महिलाओं को गर्भाशय के कैंसर का सामना करना पड़ा है. गर्भाशय मुख के कैंशर से बचने के लिए एचपीवी टीकाकरण किया जाता है. पिंक रेवोल्यूशन की ओर से डॉ. श्रद्धा जवंजाल द्वारा HPV टीकाकरण दुर्गम भाग की महिलाओं का किया जाएगा, इसका रजिस्ट्रेशन आज से शुरू किया गया है.

इस चैरिटी फैशन शो के लिए मुंबई ओन्को केयर सेंटर, क्रस्ना डाइग्नोस्टिक लि, लाइफकोच ट्रेनर पंकज भडागे, वीएनडब्लूसी (बॉबी करनानी) ने विशेष रुप से सहयोग किया.

साथ ही इस चैरिटी फैशन शो में डॉ. श्रद्धा जवंजाल, डॉ. राजेश्री ठोके, डॉ. रितू लोखंडे, डॉ. वर्षा कुहार्डे, डॉ. कविता लोंढे कांबले, डॉ. केदार तांबे, डॉ. वैष्णवी शेटे, डॉ. जुई गिजरे एडवाइजरी बोर्ड मेंबर के तौर पर जिम्मेदारी निभाई. जबकि डॉ. सारिका इंगोले, डॉ. गौरव पवले, डॉ. समता चौधरी, डॉ. अर्चना पांडे, डॉ. नेहा सावंत, डॉ. रेश्मा मिरघे, डॉ. स्नेहल कोहले, डॉ. प्रज्ञा भालेराव, डॉ. प्रियंका बेंडाले ने कोर कमेटी मेम्बर्स के तौर पर काम देखा. और अंजलि वाघ, पूजा वाघ, प्रियंका मिसाल ने सहयोग किया.

इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन आर जे बंड्या और महेश सोनी ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button