देवतला शिव मन्दिर में एक बार फिर करंट फैलने से हादसा 56 लोग घायल
अलग अलग जगहों पर चल रहा इलाज तो वहीं 03 रीवा रेफर
विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
रीवा एमपी: आज सावन माह के चौथे सोमवार को जिले के देवतालाब शिव मन्दिर में करंट लगने से आधा सैकड़ा श्रद्धालु घायल हो गए,,, आनन फानन में प्रशासन ने सभी घायलो को आवश्यकता अनुसार इलाज के लिए देवतालाब, नईगढ़ी व मऊगंज सहित रीवा भेजा गया,जहां पर सभी का इलाज कराया जा रहा है,, बताया जा रहा की दर्शन करने वाले रास्ते में लगे टीन शेड पर बिजली की जर्जर केवल टूटकर गिर गई, और जाली में करंट फैल गया, जिससे लाइन में लगे कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रहीं है।
वि ओ _ देवतालाब मन्दिर में दर्शन करने पहुंचें श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए,,जिसमे 45 महिला व 11 पुरुष घायल है,,, सावन माह होने के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना मन्दिर पहुंच रहें है इस बीच यह घटना होने से मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया,जिसके बाद भगदड़ मचने से भी काफी संख्या में लोग घायल हो गए,,, फिलहाल सभी घायल अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है,,, घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल तत्काल मऊगंज अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार कराने में जुटे हैं, इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य देवतालाब पदमेश गौतम ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की इस घटना के लिए प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम है जिन्होंने समय रहते व्यवस्था नहीं बनाई,, कई दिनो से तार बदलने की मांग की जा रहीं थी लेकिन प्रशासन ने नही सुना,, कुछ ही दिन पहले मन्दिर समिति की बैठक हुई थीं जिसमे विधानसभा अध्यक्ष भी उपस्थित थे लेकिन तब भी कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई,,, उन्होंने कहा कि घटना के बाद पहुंचा प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने में जुट गया जिससे किसी को हादसे की बजह का पता ना चल सके,वही अस्पताल पहुंचें मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए जुटे रहे उन्होंने बताया की फिलहाल सभी स्वास्थ्य है,इलाज में किसी तरह की कमी नहीं की आयेगी।
वही इस दौरान मऊगंज सिविल अस्पताल के बीएमओ आरबी चौधरी और यहां के चिकित्सक स्टॉफ के साथ घायलों के इलाज में जी जान से जुटे रहे।।
घायलों की मदद में मऊगंज थाना प्रभारी आईपीएस अंकित सोनी अपने स्टाफ के साथ जुटे रहे हैं।