निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के मतदेय स्थल सूचियों का दिनांक 08 अगस्त 2023 को विधिवत् आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया
इटावा यूपी : अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने जन साधारण एवं समस्त अध्यक्ष / मंत्री, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, राष्ट्रीय / राज्यीय जनपद-इटावा को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में समाविष्ट 199- जसवन्तनगर, 200-इटावा एवं 201-मरथना (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों के मतदेय स्थल सूचियों का दिनांक 08 अगस्त 2023 को विधिवत् आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है। आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थल सूची जिला निर्वाचन कार्यालय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / तहसील कार्यालयों एवं जनपद की वेबसाइट डी०ई०ओ० पोर्टल पर जनसामान्य के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध है। उक्त के सम्बन्ध में यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष / मंत्री एवं जनसामान्य को कोई आपत्ति / सुझाव हो तो लिखित रूप में दिनांक 16 अगस्त, 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय इटावा में प्रस्तुत कर सकते हैं।