आरोग्यपूणे

केईएम हॉस्पिटल पुणे में लॅक्टेशन क्लिनिक का उदघाटन

केईएम हॉस्पिटल पुणे में लॅक्टेशन क्लिनिक का उदघाटन

पुणे:  केईएम हॉस्पिटल पुणे यहाँपर हालहि में लॅक्टेशन क्लिनिक का उदघाटन किया गया. इस दौरान प्रसिद्ध अभिनेत्री विभावरी देशपांडे, केईएम हॉस्पिटल पुणे के वैद्यकीय प्रशासक डॉ.विश्वनाथ येमूल,  केईएम हॉस्पिटल एनआयसीयू के विभाग प्रमुख ओैर निओनॅटोलॉजी कन्सल्टंट डॉ.उमेश वैद्य, पेडियाट्रिक्स अँड चाईल्ड डेव्हलपमेंट सेंटर के कन्सल्टंट और प्रभारी संचालक डॉ.आशिष बावडेकर, रोटरी क्लब ऑफ पूना एअरपोर्ट के अध्यक्ष संजय सक्सेना,रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 के पूर्व  गव्हर्नर डॉ.अनिल परमार आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस लॅक्टेशन क्लिनिक में डॉ.राणी बालगुडे और डॉ.जान्हवी शहा इनके साथ समर्पित स्तनपान विशेषज्ञों का समावेश है. केईएम हॉस्पिटल पुणे के अत्याधुनिक ह्युमन मिल्क बँक का मजबूत साहाय्य लॅक्टेशन क्लिनिक को होगा. इस लॅक्टेशन क्लिनिकद्वारा नवमाता, नवजात बालके और स्तनपान के बारें में आवश्यकताओं की देखभाल की जाएग

उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ.उमेश वैद्य इन्होंने छोटे बच्चों के लिए माता के दुध का महत्त्व इस विषय पर मार्गदर्शन किया. स्तनपान के बारें में मूलतत्त्वे इस विषय पर डॉ.राणी बालगुडे व डॉ.जान्हवी शहा इनके सत्र का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button