विशाल समाचार टीम रीवा मऊगंज
मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा – कमिश्नर तथा एडीजीपी ने तैयारियों का लिया जायजा
रीवा एमपी:. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विवेकानंद पार्क कालेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान एसएएफ मैदान में आयोजित लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री समारोह में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किश्त की राशि पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। मुख्यमंत्री जी के दौरे की युद्ध स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दौरे के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। सभी अधिकारी दिए गए निर्देशों के अनुसार आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। जनदर्शन कार्यक्रम तथा लाड़ली बहना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में साफ-सफाई, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक दोनों कार्यक्रमों में आवश्यक सुरक्षा दल तैनात रखने, जनदर्शन कार्यक्रम के कारण यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। परिवर्तित मार्गों की जानकारी मीडिया के माध्यम से आमजनता को अवश्य दें। मुख्य समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के पॉर्किंग की उचित व्यवस्था कराएं। इस अवसर पर डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।