रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
जिलास्तरीय युवा महोत्सव हेतु राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को आमंत्रित किया
राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वाधान में चल रहे राजस्थान युवा महोत्सव का धौलपुर जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम आगामी दिनों में प्रस्तावित है उसी को लेकर धौलपुर ज़िले के जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने अपनी टीम के साथ जयपुर जाकर राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सीताराम लाम्बा एवं उपाध्यक्ष सुशील परीक को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रित ।
राजस्थान युवा महोत्सव के जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया कि धौलपुर ज़िले का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सभी ब्लॉकों में संपन्न हो चुका है एवं आगामी दिनों में जिला स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है उसी के अंतर्गत जयपुर में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से मुलाक़ात की और राज्य स्तरीय युवा संकल्प कार्यक्रम में शिरकत की जिसमें राजस्थान की नवीन युवा नीति का मसौदा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा गया।कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी एवं NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार और NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी भी मौजूद रहे।
जिला समन्वयक तिवारी ने बताया कि राजस्थान के सभी संभागो में जाकर राजस्थान युवा नीति का मसौदा तैयार किया गया है एवं पिछला बजट भी मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के नाम समर्पित किया गया था। नवीन राजस्थान युवा नीति में 2030 को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में युवाओं की बेहतरी के लिए योजनाएं बनायी गई है।
कार्यक्रम के दौरान राजाखेड़ा ब्लॉक समन्वयक कृष्णा सिकरवार,योगेश पंडित,कृष्णा सोलंकी,सूरज सिकरवार,मोंटी यादव,शिवकेश मीना,रामब्रज कसाना ,जयपाल सहित अन्य मौजूद रहे।