रिपोर्ट अरुण विक्रांत बहराइच
भारत को भारत ही रहने दो,सावधान इंडिया वालों
बहराइच: भारत को भारत ही रहने दो हमें आजादी का एहसास तो करने दो फिर से ऐसे इंडिया बनाने की जरूरत मत करो भारत की समस्त राजनीतिक पार्टियां कान खोल कर सुन ले भारत को इंडिया बनाने की साजिश रचना बंद कर दें भारत के अंदर अंग्रेजी को अतिरिक्त महत्व देना कदापि गवारा ना होगा अब समय आ गया है कि अंग्रेजी के अतिक्रमण से हिंदी को मुक्त कराया जाए हमारे देश की मातृभाषा हिंदी को भी आजाद कराने की जरूरत महसूस हो रही है 1947 में मिली आधी अधूरी आजादी को अपूर्ण आजादी तभी माना जाएगा जब हमारे देश के समस्त सरकारी दफ्तर एवं अदालतें देश की मातृभाषा हिंदी को महत्व देना आरंभ करेंगे और अंग्रेजी के अतिक्रमण से देश को मुक्त किया जाएगा उदाहरणार्थ एशिया महाद्वीप मे संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी की अदालत में अंग्रेजी और अरबी के अलावा तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को महत्व दिया है जिसको सुनकर देख कर भारत के आलाकमान ओं को शर्म महसूस करनी चाहिए और अपने देश की मातृभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देकर अंग्रेजी भाषा के अतिक्रमण से देश को मुक्त कराना आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य हो गया है समसामयिक परिपेक्ष में और यही समीचीन भी होगा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए इस समय रहते अपने देश की मातृभाषा का उचित समय पर सम्मान कर सकें और देश को पूर्ण आजादी प्रदान करा सकें क्योंकि देश की जनता में अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मान दिलाने के प्रति एक बार देखा जा सकता है जिस के सम्मान में ही सही परंतु अंग्रेजी के अतिक्रमण से हिंदी और भारत राष्ट्र को तत्काल मुक्त कराना ही एकमात्र रास्ता बचा है अन्यथा की स्थिति में देश की जनता का धैर्य टूटना तय है और देश की मातृभाषा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए एक महा कांति एक महा आंदोलन का सामना करना होगा भारत सरकार को इसलिए समय रहते चेतना आवश्यक है इस पर गंभीरता से विचार करना होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार को जैसा कि अभी देखने को मिला है कि भारत में विपक्षी 26 पार्टियों ने मिलकर के इंडिया नाम का एक ग्रुप बनाया है जो एक महा साजिश है हमारी भारतीयता को नष्ट करने का एक खड़े अंतर है और यह देश की जनता को कदापि बर्दाश्त न होगा जिसका तत्काल संज्ञान लिया जाना भारत सरकार के लिए और उन सभी विपक्षी दलों के लिए अनिवार्य है और यह चेतावनी भी भारत कीजनता की तरफ से जय हिंद जय भारत