रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
रूढ़िवादिता को छोड़कर शिक्षा की ओर बढ़ाएं कदम– थानाधिकारी सुमन चौधरी,संजय कसाना विद्यालय के शौचालय निर्माण के लिए संजय कसाना ने 5100 रूपए किए भेंट
धौलपुर राजस्थान: राजाखेड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माधो का पुरा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैतपुर तथा शहीद भागीरथ सिंह शहीद स्थल पर 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। माधो का पुरा विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश चंद वर्मा एवम जैतपुर विद्यालय के संस्था प्रधान कवि कैलाश सुमा द्वारा समारोह की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दिहौली थानाधिकारी सुमन चौधरी, विशिष्ठ अतिथि युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कसाना, भाजपा मांगरोल मण्डल महामंत्री पूजा कुशवाहा मौजूद रहे।कार्यक्रम में दिहौली थानाधिकारी सुमन चौधरी, जिला अध्यक्ष संजय कसाना, पूजा कुशवाहा, के साथ संस्था प्रधान ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।विशिष्ठ अतिथि संजय कसाना ने सर्वप्रथम शौचालय निर्माण में सहयोग राशि 5100 रूपए भेंट की।मुख्य अतिथि थानाधिकारी सुमन चौधरी ने अपने उदबोधन में सभी को देशहित में अपने योगदान हेतु प्रेरित किया साथ ही सैनिकों द्वारा देश की सुरक्षा में भूमिका है तो अन्नदाता का भी बहुत बड़ा योगदान होने की बात कही।
विशिष्ठ अतिथि संजय कंषाना ने कहा कि “शिक्षा के विकास से ही सबका विकास संभव है एक शिक्षित व्यक्ति हर कार्य को अच्छे से करने में सक्षम हो सकता है, समय के अनुसार सकारात्मक बदलाव रखना विकास का परिचायक है, और एक बेटी शिक्षित होकर दो परिवारों को रोशनी देती है ,इसलिए हमें पिछली रूढ़िवादिता को छोड़कर बालिका शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।भाजपा मांगरोल मण्डल महामंत्री पूजा कुशवाहा ने नारी शक्ति को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी देशभक्ति व सांस्कृतिक,कलात्मक प्रस्तुतियां के माध्यम से कार्यक्रम के प्रवेश को देशभक्ति के भावों से भरकर सभी ग्राम वासियों के मन को मोहित कर लिया बच्चों की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर भामाशाह , अतिथिगण के साथ गणमान्य लोगों ने उन्हें पुरस्कृत करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया।बीएलओ रमेश चंद द्वारा चुनाव से संबंधित जानकारियां ग्राम वासियों को दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ राम अवतार सिंह, शिशुपाल सिंह,मनोज कुमार,छोटू सिंह के साथ मंचस्थ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।भामाशाह द्वारा मिठाई वितरित के साथ ही कार्यक्रम सफलता को प्राप्त हुआ।