बहराइच

सरकार के दावे विभागों की उदासीनता की भेंट चढ़ते,देश का विकास और छोटे किसानों मजदूरों की आय दोगुनी कैसे हो

रिपोर्ट अरूण विक्रांत बहराइच

 

सरकार के दावे विभागों की उदासीनता की भेंट चढ़ते,देश का विकास और छोटे किसानों मजदूरों की आय दोगुनी कैसे हो

लखनऊ (बहराइच)वेशक भारत के किसानों को समृद्ध करने उनकी आय दोगुनी करने हेतु केंद्र की भाजपा सरकार निश्चित रुप से संवेदनशील प्रतीत होती है चूंकि किसानों के हित में लगभग ८३० योजनाये संचालित कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है परंतु प्रशासन की उदासीनता के चलते छोटी जोत के किसानों वा मजदूरों को लाभ नहीं मिल पाता है जो राष्ट्र के विकास में जितना बाधक है उतना ही किसानों मजदूरों की आय दोगुनी होने में भी बाधक है और इसी तरह छोटा किसान मजदूर आत्महत्या को विवश होता है जिसपर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तत्काल गंभीरता से संज्ञान लेकर विचार करना चाहिए ताकि सरकार के दावे खोखले साबित होने से बचे तथा देस का विकास वा मजदूरों किसानों की समृद्धि सरलता पूर्वक हो सके जो नही हो रहा है

गौर तलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य के इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित तराई का जनपद बहराइच के कुच किसानों ने मिलकर वायो विलेज की कल्पना के तहत अपनी आय दोगुनी करने के उदेस्य से उद्यान विभाग से रजिस्टर्ड होकर आठ दस गरीब किसानो ने प्रथम सतावरी तथा रजनी अंधा की खेती आरंभ किया और महिलाओं ने भी श्री अन्न स्वयं सहायता समूह बनाकर रोजगार हेतु पी एम मिलेट्स फूड पार्क की रूपरेखा के तहत आवेदन किया गाय किंतु जनपद बहराइच के प्रशासन की उदासीनता के चलते किस ऋषि नाथ जो जुलाई के प्रथम सप्ताह में गेंदे के फूल की खेती करना चाहते थे उन्हें विभाग द्वारा कई महीने तक बरगलाया गया कि नर्सरी निशुल्क उपलब्ध करा दी जाएगी इसके पश्चात अगस्त के पहले हफ्ते में सीधे तौर पर मना कर दिया गया कि नर्सरी आप बाहर से खरीद लें हमारे पास बंदोबस्त नहीं है गेंदा और गुलाब की नर्सरी हेतु यह बाद तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी रहे श्री पारसनाथ वर्मा जो अब डीडी उद्यान के पद पर आसीन हैं ने किसान ऋषि नाथ से कहा तो किसान के होस उड़ गए कि हमारे पास न पैसा है जिससे गेंदे वा गुलाब की नर्सरी खरीद कर खेती कर सकें विभाग ने पेड़ पर चढ़ा कर गिरा दिया इधर उद्यान विभाग के फूड प्रोसेसिंग यूनिट से मिलेट्स फूड पार्क के तहत बिस्किट नमकीन पापड़ की फैक्ट्री तथा रेस्टोरेंट का ख्वाब उद्यान विभाग की उदासीनता की भेंट चढ़ गया

जिससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई रोजगार संबंधित सभी घोषणाएं किसानों की आय दोगुनी करने संबंधित सभी दावे ब्लैक पर किया गया प्रधानमंत्री द्वारा सभी प्रचार खोखला व फर्जी साबित होता है जो विपक्ष को फ्री में मुहैया कराने में सक्षम यही प्रशासनिक उदासीनता जिस पर समय रहते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्काल अपनी एक्टिव मूड का परिचय देना चाहिए जिससे देश का विकास व किसानों के समृद्धि तथा मजदूरों की समृद्धि समय रहते हो सके

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button