उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सेवा ही संकल्प पदयात्रा का हुआ समापन
पदयात्रा के दौरान चौपाल एवं जनसभा के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
प्रदेश के किसानों के उत्पादों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचान दिलाई जा रही
योजनाओं का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा से जुड़े
लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में 03 दिवसीय सेवा ही संकल्प पदयात्रा के प्रथम चरण का समापन बड़ा गॉव ऊंचाहार में सम्पन्न हुआ। पदयात्रा अंतिम दिवस ग्राम वैसन नदौरा से प्रारम्भ हुई। उद्यान मंत्री ने ग्राम छतौना मरियानी, गंगेहरा, पटेरवा, परसीपुर तथा मवई मेें संपर्क अभियान के अंतर्गत लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम डिलौली में चौपाल कार्यक्रम तथा उमरन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने गॉव के लोगों को केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आह्वान किया। पदयात्रा के अंतिम पड़ाव में उद्यान मंत्री ने गॉव कमालपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
तीन दिवसीय पदयात्रा के दौरान उद्यान मंत्री रायबरेली के विभिन्न गॉव में गये। गॉव में जाकर वहां के लोगों की समस्याओं एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गॉव के लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यान मंत्री के दायित्वों के अनुरूप किसानों से निरन्तर संवाद कर उनके हितों के लिए निर्णय लिये जा रहे हैं। किसानों की फसलों का उचित मूल्य मिले इसके लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में प्रदेश में उत्पादित आलू और आम को विदेशी बाजार में भेजने का कार्य किया गया है। प्रदेश के किसानों के उत्पादों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचान दिलाई जा रही है। केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कठिबद्ध है।