रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
राष्ट्रीय मीणा छात्र जिला अध्यक्ष रवींद्र सिनपिनी ने झुग्गी झोपड़िया में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
भरतपुर राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष ने अपना जन्मदिवस गरीब तबके के बच्चों के साथ मनाकर समाज में एक नया संदेश दिया रविन्द सिनपिनी ने बताया जैसे लोग अक्सर रेस्टोरेंट में खाना खाने शॉपिंग करने जाते रहते हैं, और जन्मदिन पर तो आज-कल विशेषकर युवाओं में अलग ही चलन है, जैसे- एक साथ कई केक काटना फिर खाने या बाँटने के बजाय उन्हीं केक से एक दूसरे के साथ होली खेलना, खाने की पार्टी देना और उस खाने को 50% तक प्लेट में यूहीं ही छोड़ देना।
जन्मदिन अपना हो या अपने किसी खास का, ये हर किसी के जीवन में अलग ही महत्व रखता है, बहुत खुशी का दिन होता है पर इस खुशी को मनाने के और भी कई तरीके होते हैं।
इन बच्चों के लिए रेस्टोरेंट जाना, मॉल से शॉपिंग करना , ये सब कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।
इनके लिए दो वक्त की रूखी-सूखी रोटी का जुगाड़ हो जाए, ये ही बहुत बड़ी बात होती है। इसके अलावा कुछ सोच पाना भी नामुमकिन सा है।
जिससे ये लोग अपने जीवन में कुछ नया देख पाए, अनुभव कर पाए और थोड़े ही सही कुछ यादगार पल जी पाए, और लोगों से निवेदन किया कि अपना खास दिन इस तरह से भी मनाएं जिससे दूसरों को खुशियाँ मिलें, अक्सर हम लोग थाली में खाना छोड़ देते हैं, क्योंकि बड़ी जगहों पर पूरा चाट कर खाना साफ कर देने को गलत समझते हैं और इसी शान में थाली के बहुत सारा खाना बर्बाद कर देते हैं। लेकिन जिस तरह इन बच्चों ने थाली में रखा पूरा खाना खत्म किया वो ये सीख देता है कि खाना चाहे कहीं भी खाओ लेकिन उसकी अहमियत मत भूलो, बच्चों ने किस तरह खाना पूरी तरह खत्म किया एक दाना भी बर्बाद नही किया इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।