हर राज्य में भाजपा की कार्यकारणी में मराठी लोगों को शामिल करने बिगुल फुक गया
दिल्ली: अब समय की लहर को देखते हुए राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी ने अब एक नया रिसर्च कर मराठी लोगों के लिए हर राज्य की भाजपा कार्यकरणी में शामिल करने के लिए नया बिगुल फुक कर शंखनाद कर दिया है
रेखी ने भाजपा के वरिष्ठ अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से इशारे इशारों में याद दिला दिया कि दिल्ली में 4:50 लाख मराठी भाषी लोग रहते है ।
वैसे तो ही महाराष्ट्र को छोडकर अन्य राज्यो में भी मराठी भाषी लोगों की संख्या बहुत है मेरी आपसे यह गुजारिश है कि सभी राज्यो की कार्यकारिणी में मराठी लोगो को स्थान देना चाहिये और मुझे आप पर विश्वास है
मेरी इस माँग को आप पूरा करेंगे। आने वाले चुनावों में इसका हमें जरूर फायदा मिलेगा । मुझे पद मिले या ना मिले लेकिन मराठी लोगो को हर राज्य में न्याय जरूर मिलना चाहिए और आप उचित न्याय देंगे यह मुझे विश्वास हैं यह वात राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है.
राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद भैय्या रेखी जब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव जी के सामने अपनी ये माँग रखी तो उन्होंने तुरंत मराठी लोगो को दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान देने को अपनी सहमती जताई