विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं/ कोचिंग संस्थानों में कार्यरत अनुभवी विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं नीट/ जे.ई.ई. भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण हेतु शासन /निदेशालय द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कान्धनी / नगला हीरालाल इटावा में निर्धारित एक निश्चित मानदेय रु.- 2000/-प्रति लेक्चर, विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं/ कोचिंग संस्थानों में कार्यरत अनुभवी विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है,जिसका विवरण निम्न प्रकार है। इच्छुक विषय विशेषज्ञ एनo आईo सीo इटावा की वेबसाइट -etwah.nic.in पर जाकर अर्हता के अनुरूप आवेदन पत्र डाउनलोड कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर विभागीय ई-मेल आईo डी० एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग इटावा में दिनांक 05-09-2023 को शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। निर्धारित अवधि की उपरांत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
कोर्स का नाम- नीट/जे.ई.ई. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता- परास्नातक (जीव विज्ञान ,भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, गणित) प्राथमिकता हेतु अनुभव- शिक्षण संस्थान में शिक्षण कार्य में तीन वर्ष का अनुभव। विषय का नाम- जीव विज्ञान -पदों की संख्या-02 भौतिक विज्ञान- पदों की संख्या-02, रसायन विज्ञान पदों की संख्या- 02 तथा गणित पदों की संख्या-02