रीवाहमारा गाँव

मामा की सरकार में मऊगंज लाचार में- नल जल योजना के द्वारा नहीं पहुंच रहा घर-घर पानी 

स्पेशल टीम विशाल समाचार एमपी 

मामा की सरकार में मऊगंज लाचार में- नल जल योजना के द्वारा नहीं पहुंच रहा घर-घर पानी 

ग्रामीण पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय कर पानी लाते हैं

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिले मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत एक गांव है सगहन कलां जहा आज भी देश के आजाद होने के 75 वर्ष बाद भी  पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण  सरकार के द्वारा चलाए गए नल जल मिशन में हर घर टोटी के माध्यम से  पानी पहुंचाया जाना था लेकिन आज तक किसी घर में भी जल नही पहुंचाया गया नल जल मिशन को चीख – चीख कर बया कर रही ए तस्वीरे
दरअसल आपको बता दे की ग्राम पंचायत सगहन कलां के आदिवासी बस्ती में लगभग 15 घरों में पानी की बहुत किल्लत हो रही है एक नल था जो इनके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था तो उसी नल से पीने का पानी ले जा रहे थे लेकिन इन दिनों हो रही बरसात के कारण ओ नल जमीन में समा गया दरअसल आज 6 महीने से आदिवासी बस्ती के लोग 1 किलोमीटर दूर से पानी ले जाते है और बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. बताया जा रहा है की  ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर प्रशासन के पास जा चुके हैं और गांव में पानी की किल्लत होने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है और न ही गांव में पानी पहुंचा है. जिसके चलते ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय करके पानी लाना पड़ रहा है.

ग्रामीण पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय कर पानी लाते हैं. वहीं इस वार्ड में आज तक प्रशासन ने एक भी हैंडपम्प तक नही लगा.  लेकिन जिले के आला अधिकारियों ने आज तक इस ओर कोई पहल नहीं की है. और देखना यह है की क्या करते हैं क्षेत्रीय विधायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button