रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
7 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कार्य किया उन सबको पुस्तक के माध्यम से पूरी विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के सामने रखा:-शोभारानी कुशवाहा
आज जनता जनार्दन के लिए धौलपुर विधानसभा की बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन 2023 मैं मैंने अपने 7 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कार्य किया उन सबको पुस्तक के माध्यम से पूरी विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं के सामने रखा:- जिसमें मंच पर मेरे साथ-साथ वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस श्री दुर्गादत्त शास्त्री , कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, सैपऊ पंचायत समिति प्रधान तुलसीराम कुशवाहा, पूर्व सरपंच महेश बोहरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष उमर फारूक उस्मानी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष शिबूदयाल लोधा, अमर सिंह लोधा, शहजाद जलमानी, मुरारी लाल धुरैया, राज बहादुर सिंह सिकरवार, रोशन लाल जाटव, बनवारी लाल जाटव, रामवीर कुशवाहा सरपंच ओदी, थानसिंह सरपंच कोलुआ,कालीचरण कुशवाहा सरपंच जाटोली,भीकम सिंह सरपंच पुरैनी,रामलखान कुशवाहा सरपंच ओदी,देवेंद्र कुशवाहा सरपंच नकटपुरा,बीरीसिंह कुशवाहा सरपंच निनोखर,रघुवीरसिंह कुशवाहा सरपंच बसई समन्ता,महावीरसिंह कुशवाहा पूर्व सरपंच ओदी,रामप्रकाश कुशवाहा,चिंटू पूर्व सरपंच,मेवाराम कुशवाहा मंडल अध्यक्ष,नैमीचंद कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य,अशोक कुशवाहा तसीमों,शिवकांत कुशवाहा,भमरसिंह कुशवाहा,एनएस कुशवाहा,अमरेश कुशवाहा,रामवीर कुशवाहा पंचायत समिति सदस्य
एवं समस्त जिला कांग्रेस कार्यकारिणी उपस्थिति रही सभी ने अपने उद्बोधन में बूथ कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा दी ।
इसके लिए मैं सभी वक्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं और गांव-गांव और और शहर के मोहल्ले मोहल्ले से पधारे सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त करती हूं कि आप लोगों ने इतनी भारी संख्या में पधार कर मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे दोनों हाथ उठाकर 2023 के चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया अब मैं आपके आशीर्वाद के तहत 1 सितंबर 2023 से अपना मिशन 2023 शुरू कर रही हूं कहां से शुरुआत होगी इसकी जानकारी दो दिन पहले उसे क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को दे दी जाएगी