रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
जिला बनने के बाद भी सिविल अस्पताल मऊगंज में अव्यवस्था का आलम नहीं हो रहा कोई सुधार
एक बेड में 02 मरीज लेटने पर हुए मजबूर
????????????????????????????????????????
जिला बन जाने के बाद भी सिविल अस्पताल मऊगंज कि नहीं सुधरी व्यवस्था अस्पताल की हालत बत्तर जिला तो बन गया लेकिन व्यवस्था अभी भी लाचार है एक बेड पर दो-दो मरीज लेते हैं आखिर कैसे सुधरेंगे हालात आपको बता दें कि मध्य प्रदेश नवगठित जिला मऊगंज में लंबे समय से चिकित्सा की व्यवस्था लचर बनी हुई है भवन भी बनके तैयार हो गया है लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है और ना ही सुधारने का नाम ले रहा मऊगंज जिला की घोषणा होने के बाद मऊगंज क्षेत्र की जनता को विकास की आस जगी कुछ हद तक कर्मचारियों की भी पदस्थापना की गई लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ और कमियां नजर आ रही हैं भवन की कमी माने या तो व्यवस्था की जिससे एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती होने में मजबूर हैं देखा जाए तो सुबह-शाम अस्पताल मऊगंज में मेले जैसे हालात बने रहते हैं बता दें की मौसमी बीमारी के चलते इन दिनों मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है जिसकी वजह से अव्यवस्था और भी ज्यादा बढ़ गई है वही दवाई की बात करें तो ज्यादातर दवाइयां उपलब्ध भी नहीं रहते आइए बात करते हैं मऊगंज सिविल अस्पताल के बीएमओ RB चौधरी से देखिए क्या कुछ कहा बीएमओ ने.