रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान विजन 2030 के निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा में आज जिला कौशल समन्वयक सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला धौलपुर में कार्यरत समस्त कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया
धौलपुर राजस्थान: राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम मुख्यालय से आए निर्देशों एवम राजस्थान सरकार की मंशा के अनुरूप राजस्थान विजन 2030 के निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा में आज जिला कौशल समन्वयक सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला धौलपुर में कार्यरत समस्त कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस क्रम में महावीर प्रसाद शर्मा कौशल प्रशिक्षण केंद्र सैपऊ जी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तसीमो शिव शक्ति तकनीकी एवम सामान्य शिक्षण संस्थान सरमथुरा पर ये आयोजन करवाए जिसमे प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज का युवा आने वाले 2030 में कौशल के क्षेत्र में गति को 10 गुना कैसे बढ़ाया जाए इस थीम पर अपने अपने विचारो से निबंध लिखे जिनमे प्रत्येक कौशल विकास केंद्र के अंतर्गत प्रत्येक बैच में से श्रेष्ठ प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया और उनको मुख्यालय से प्रदान किए गए निर्धारित फॉर्मेट में प्रशस्ति पत्र छवबा कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रदान किए
जिला कौशल समन्वयक सुरेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को बताया कि ये प्रतियोगिता करवाए जाने का मूल उद्देश्य क्या है और सरकार इस तरह के आयोजन से आने वाले सकारात्मक सुझावों को चयन कर अपने विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा बनाएगी जिससे राजस्थान को 2030 तक प्रथम राज्य बनाया जा सके इसी क्रम में ब्लॉक कॉर्डिनेटर भारत सिंह माधुरी सिंह एवम कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर कार्यरत समस्त कार्मिकों से उनके सुझाव भी लिखवाए उनकी और से कौशल के क्षेत्र में बढ़ावा देने और राजस्थान को 2030 तक अग्रणी राज्य बनाए जाने के लिए उनका क्या सुझाव हो उनके आए समस्त सुझावों को संकलित कर राजस्थान कौशल एवम आजीविका विकास निगम के मुख्यालय पर भिजवाया जायेगा जिससे उनमें प्राप्त सकारातम सुझावों को चयन कर विजन डॉक्यूमेंट में शामिल करवाया जा सके इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिला कौशल समन्वयक ने बताया कि आने वाले 2030 तक जैसी मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है की विकास की गति को 10 गुना बढ़ाया जाए उसके लिए कौशल के क्षेत्र से जुड़े समस्त व्यति एवम समूहों से उनके सुझाव लिए जा रहे है और मैं स्वंम भी अपने सुझाव विभाग के माध्यम से सरकार तक पहुंचाऊंगा जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो सके और आने वाले समय में उसके सार्थक परिणाम देखे जा सके कौशल के क्षेत्र में परंपरागत क्षेत्र से बाहर निकल कर एक नए तरह का इको सिस्टम लागू हो जिससे स्किलिंग को नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके राजस्थान सरकार की आमजन तक पहुंच और आमजन की बात सुनने और अपने बात रखने के लिए धन्यवाद दिया