रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क टीम
इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ(सट्टा) घर का भांडाफोड कर कुल 09 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
इटावा उत्तर प्रदेश: इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से चल रहे जुआ(सट्टा) घर का भांडाफोड कर कुल 09 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से Rs. 45,450/- रूपये, मोबाईल प्रिन्टर, मोबाईल फोन व ई- सट्टा पर्ची व अन्य सामाग्री की गयी बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना इकदिल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो पर रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 02./03.09.2023 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला जुल्हापुरी के एक मकान में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये इकदिल पुलिस द्वारा मोहल्ला जुल्हापुरी से जुआ/सट्टा खेल रहे कुल 09 अभियुक्तों को 45,450/- रूपये, मोबाईल प्रिन्टर, मोबाईल फोन व ई- सट्टा पर्ची व अन्य सामाग्री सहित समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु०अ०स० 205/2023 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ(सट्टा) अधि० पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण,सोनू गुप्ता पुत्र सन्टू गुप्ता निवासी छोटा दरवाजा कस्वा इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 40 वर्ष, देवेन्द्र सिंह पुत्र श्रीमास्टर गरीबदास निवासी मोहल्ला गुलियात कस्वा इकदिल जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष,वसीम पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला ठेर थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 32 वर्ष,निजाम्मुद्दीन पुत्र अब्दुल गफूर निवासी जुल्हापुरी थाना इकदिल इटावा उम्र करीब 50 वर्ष, सोऐब पुत्र मोहम्मद रासिद निवासी मोहल्ला जुल्हापुरी थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 20 वर्ष
6-राजू पुत्र मोहम्मद सरीफ निवासी मोहल्ला जुल्हापुरी थाना इकदिल जनपद इटाव उम्र करीब 28 वर्ष, रिजवान अली पुत्र मन्नू अली निवासी मोहल्ला छिपैटी थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र करीब 27 वर्ष, मोहम्मद साकिर पुत्र स्व.मोहम्मद साबिर निवासी हसनपुर चांद खां थाना फफूँद औरैया उम्र करीब 38 वर्ष,अश्वनी कुमार उर्फ रिंक्की पुत्र फूल सिंह निवासी मोहल्ला जुल्हापुरी थाना इकदिल इटावा उम्र करीब 26 वर्ष
पंजीकृत अभियोग, मु०अ०स०205/2023 धारा 3 /4 सार्वजनिक जुआ(सट्टा) अधि० थाना इकदिल जनपद इटावा ।बरादमगी,Rs.45,450/- हजार रुपये, ०8 मोबाइल फोन (सट्टा खेलने वाले),40 ई- सट्टा पर्ची,०2 पेन,०2 दफ्ती,०2 मोबाइल प्रिन्टर (सट्टा पर्ची निकालने वाले), 23 प्रिन्ट आउट (पकडे गये मोबाइलो के वाट्सअप)
पुलिस टीम निरीक्षक श्री दीपक कुमार प्रभारी थाना इकदिल इटावा, उ०नि० श्री कासिफ हनीफ ,उ०नि० श्री संजय सिंह ,हे०का० सुखवीर सिंह ,हे०का०विवेक यादव ,हे०का० तनवीर हुसैन ,का०राजकुमार ,का० उत्तम सिंह ,का० राधेश्याम ,का० अजय कुमार, का० अमित कुमार, का० नितिन कुमार आदि.