मऊगंज कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोजित किया गया विद्युत महा चौपाल
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की पहल पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में बिजली विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु विद्युत महा चौपाल का आयोजन किया गया आपको बता दे की मऊगंज की बेलगाम विद्युत व्यवस्था को पटरी में लाने की दिशा में मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की यह सराहनीय पहल मऊगंज जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है आज आयोजित विद्युत महा चौपाल में कुल 344 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें बिजली बिल से संबंधित 210 ट्रांसफार्मर बदलने हेतु 47 आवेदन जबकि केबल बदलने के लिए 38 एवं 39 अन्य शिकायतें दर्ज कराई हैं सभी संबंधित शिकायतों को रजिस्टर्ड कर लिया गया है जिनके निराकरण हेतु जले हुए 47 ट्रांसफार्मर एवं क्षतिग्रस्त केबल बदलने का काम कल से ही युद्धस्तर पर शुरू होगा जिसको आगामी 15-20 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा वहीं बिजली के बिलों में सुधार की शिकायतों में आगामी अक्टूबर माह में सुधार के साथ उपभोक्ताओं को बिजली के बिल भेजे जाएंगे मऊगंज जिले में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने नियमित रूप से मिलने वाले ट्रांसफार्मर एवं केबल के अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की पूर्ति करने के निर्देश दिए है जो विभाग के द्वारा शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
तिलया में बनेगा विद्युत सबस्टेशन
हनुमना तहसील के तिलया गांव में विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा जिसकी जानकारी देते हुए मऊगंज जिले के कलेक्टर ने बताया कि आरडीएसएस योजना अंतर्गत 1000 नए ट्रांसफार्मर प्राप्त होंगे जो 63 किलोवाट के होंगे ।