रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
विधानसभा अध्यक्ष ने आमजनों से की सौजन्य भेंट
आमजनों की सुनी समस्यायें तथा निराकरण के दिये निर्देश
रीवा MP: . विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों की बस्तियों में पहुंचकर आमजनों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनी। श्री गौतम खैरा आदिवासी बस्ती, कनकेसरा बसंल बस्ती, सूजी के कुशवाहा एवं विश्वकर्मा बस्तियों में आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा वरिष्ठ अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिये गये। श्री गौतम ने छपरा डिहार सामुदायिक भवन तथा फरहदा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवतालाब विधानसभा के समग्र विकास के लिए सभी कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। आवागमन के लिए सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण, शिक्षा के लिए विद्यालय भवनों का निर्माण एवं विद्यालयों का उन्नयन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि क्षेत्र वासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सीएम राइज स्कूलों का निर्माण तथा देवतालाब महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से दिलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों के लिए अनेक सौगाते दी हैं उनके खातों में राशि भेजी जाने के साथ ही बिजली के बिलों को स्थगित रखने तथा गैस की कीमतों में कमी करने के कार्य किये गये हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपेक्षा की कि विकास की धारा से जुड़कर देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के उत्तरोत्तर प्रगति में सहभागी बनें। भ्रमण के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष मनगवां बस्ती में संतोष तिवारी के निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह चंदेल, मन्नू गुप्ता, सहित जनसंपर्क सहायक मध्यप्रदेश विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम एवं संबंधित ग्रामों के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।