मऊगंज में विद्युत महाचौपाल में 344 आवेदनों में हुई सुनवाई
विशाल समाचार नेटवर्क टीम रीवा
रीवा एमपी : मऊगंज जिला मुख्यालय में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महाचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें 344 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुये। इनमें सर्वाधिक 210 आवेदन बिजली बिलों में सुधार के थे। इसके साथ-साथ खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने के लिए 47 आवेदन पत्र बिजली की केबिल सुधारने के लिए 38 आवेदन पत्र तथा 39 अन्य आवेदन पत्र प्राप्त हुये।
इस संबंध में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आमजनता की बिजली संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए विद्युत महाचौपाल का आयोजन किया गया। ट्रान्सफार्मर बदलने के 47 आवेदन पत्रों में अधिकतम 20 दिनों की अवधि में सभी ट्रान्सफार्मर बदल दिये जायेंगे। बिजली बिलों में सुधार की कार्यवाही 3 दिवस में पूरी हो जायेगी। अक्टूबर माह में उपभोक्ताओं को संशोधित बिल प्राप्त होंगे। कलेक्टर ने बताया कि आरडीएसएस योजना में मऊगंज जिले में 1200 नये ट्रान्सफार्मर लगाये जायेंगे। इसमें 63 किलोवाट क्षमता तथा 100 किलोवाट के क्षमता के ट्रान्सफार्मर लगाये जायेंगे। इनसे पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बेहतर होगी। ट्रान्सफार्मरों की क्षमता बढने से लोड कम होगा और ट्रान्सफार्मरों के बार-बार खराब होने की स्थिति नही बनेगी।