राजनीतिराजस्थान

धौलपुर में चुनावी हलचल शुरू नये पुराने चेहरों से संपर्क अभियान शुरू 

रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर

धौलपुर में चुनावी हलचल शुरू नये पुराने चेहरों से संपर्क अभियान शुरू 

 

धौलपुर राजस्थान : विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल शुरू होने लग गई है नए पुराने चेहरे विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में सामाजिक कार्यक्रमों जीबी व कार्यों में सदैव आगे रहकर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल(प्रिंस) लगातार सक्रिय होकर विधानसभा धौलपुर में गांवों में व शहर के वार्डो में लगातार लोगो के साथ जनसंपर्क कर उनसे संवाद कर रहे है उनकी समस्याये जान रहे हैं
जनसंपर्क की कड़ी में एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस)ने शहर कें तोप तिराहा स्थित नृसिंह रोड ,गडरपुरा, शेरगढ़ गांव सहित कई वार्डो व कॉलोनियों के साथ ही गांव सरकनखेड़ा ,माफल का पुरा ,लुहारी, खेड़ा , मोरोली का पुरा, ओडेलारोड ,अलेहपुरा आदि दर्जनभर गांवो का दौरा किया
कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर लोगों से उनकी कुशलक्षेम जानी इस दौरान प्रशांत हुंडावाल(प्रिंस) का कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी हुआ
वे कई गांव में ग्रामीणों की बैठक में शामिल हुए. ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया की लगातार पिछले काफी समय से लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा की है. हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे है

एडवोकेट प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने बताया की धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की अधिकाश जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो बाड़ी रोड व सैपऊ रोड को देख लो किस तरह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा उसके साथ ही कई कॉलोनियों में भीं पानी अंदर तक भर गया जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था

उन्होंने ने कहा कि देखा जाए तो जर्जर सड़कें, नालों और सड़कों पर कीचड़ जलभराव की स्थिति आम बात हो गई है बेरोजगारी आमजन की प्रमुख परेशानियों में शामिल है। प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने कहा की विधानसभा क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है

 

धौलपुर विधानसभा को विकास की ओर ले जाने का उनका संकल्प है।
जनता की सेवा करना ही मेरा सर्वोपरि लक्ष्य है। जातिगत भेदभाव को मिटाते हुए प्रगतिशील विकास करना उनका मुख्य लक्ष्य है। क्षेत्र की जनता के हर दुख-सुख में साथ हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button