BiharUncategorized

बिहार सरकार में सबसे पहले अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों का मिलना हुआ आसान

बिहार सरकार में सबसे पहले अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों का मिलना हुआ आसान।

.. ई मुलाकाती के तहत वीडियो कॉल के माध्यम से मिल सकते है।….

 

ई-मुलाकाती के अंतर्गत काराधीन व्यक्ति अपने परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से कर सकते हैं मुलाकात। जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल ब्राउजर में https://eprisons.nic.in को खोले, ई-मुलाकात ऑपशन पर क्लिक करें, एक फॉर्म खुलेगा उसे पूरा भरे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑप्शन को (√) करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल और ई-मेल पर ओटीपी जायेगा उसे इंटर करें और ओके पर क्लिक करे , दिया गया डिटेल सही रहने पर कारा के द्वारा डेट और मुलाकात का स्लॉट दिया जाएगा। ई-मुलाकात स्वीकृत किया जाएगा स्वीकृति मैसेज का इंतजार करें, स्वीकृति मैसेज मिलने पर उसमे दिए गए लिंक/यूआरएल पर क्लिक करें। इसके बाद visrn और मैसेज में मिला 6 अंको का ओटीपी एवं 4 अंक का room pin password डाले। प्रक्रिया पूर्ण होते ही आप स्वतः कनेक्ट हो जायेंगे। अतः काराधीन बंदियों से मुलाकात हेतु इसके परिजनों को सूचित किया जाता है कि ई-मुलाकात के माध्यम से प्रारम्भ किए गए प्रक्रिया का लाभ उठावें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button