जिला मऊगंज पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
मऊगंज एमपी: आज जिला मऊगंज के पुलिस थानो में कुल 6 अपराध पंजीबद्ध किए गए। जिनमें से एक अपराध गंभीर प्रकृति अनुसूचित जाति/ जनजाति एक्ट का है। शेष 5 अपराध सामान्य प्रकृति के हैं जिनका पंजीयन कर विवेचना की जा रही है ।शराब तस्करी के एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। जिले में एक मर्ग पंजीबद्ध किया गया जिसका कारण आकाशीय बिजली गिरने से प्रथम दृष्टया पाया गया है ।जिले में 19 सम्मनो की तामीली की गई एवं 23 वारंटीयो को पकड़ा गया है ।वारंटियों के खिलाफ धर पकड़ के मामलो मे मऊगंज जिले की पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार प्रयासरत है। जिले में दो आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यपाही की गई तथा सात आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। आज दिनांक को 10 अपराधों का निकाल विभिन्न स्थानों से किया गया और 9 अपराधों में विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मऊगंज जिला बनने के बाद कानून व्यवस्था सुदृढ़ और सुचारू रूप से चले इसके लिए पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य कर रही है