डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर नगर निगम सीतामढ़ी के द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर कारगर उपाय किए जा रहे
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
सीतामढ़ी बिहार: डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर नगर निगम सीतामढ़ी के द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर कारगर उपाय किए जा रहे हैं। नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र के जल जमाव वाले क्षेत्रों में लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त सीतामढ़ी ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम हेतु नगर निगम सीतामढ़ी के प्रत्येक वार्ड में खासकर जल जमाव एवं दूषित स्थलों पर लार्वा साइट एवं अन्य मच्छर रोधी रसायनों का छिड़काव करने हेतु 23 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।प्रतिनियुक्त कर्मियों को स्प्रे मशीन एवं मच्छर रोधी रसायन उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को वार्ड नंबर 2,5,8,9, 10, 14, 15, 16, 17, 21, 23, 26, 29, 32 ,34, 35, 37, 38, 41, 43 में एंटी लार्वा साइट का छिड़काव स्प्रे मशीन से किया गया। वहीं वार्ड नंबर 3,4,34 और 43 में फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराई गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर स्तर पर तैयारियां मुकम्मल की गई है। बताया गया कि जिले में डेंगू के जांच एवं उपचार की व्यवस्था ससुनिश्चित की गई है।