रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाड़ी नगर पालिका द्वारा आज से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आगाज मेला ग्राउंड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से किया। स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किये जायेंगे जिसमे बिभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
आज मेला ग्राउंड पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आयोजन से शुरुआत हुई।
आज नगर पालिका बाड़ी एवं बेसिक्स टीम द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में *किड्स पैराडाइसज सीनियर सेकंडरी,श्री अग्रसेन विद्यापीठ एवं नेवी पब्लिक स्कूल* के बच्चों द्वारा स्वच्छता की प्रस्तुति दी गई। अपने शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने उपस्थित मंचासीन नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगणों सहित रहवासियों का ध्यानाकर्षण किया।
उपस्तिथ स्कूलों के प्रिंसिपल शिक्षकों बच्चों के अभिभावकों ने भी स्वच्छता के बारें में अपने शब्द रखे और नगर पालिका के पार्षद अमर सिंह पोसवाल द्वारा सफाई मित्रों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की एवं आम जन से अपील की सफाई मित्रों के कार्य में सहयोगी बने खुले में कचरा ना फेंके। न.पा.बा. अध्यक्ष होतम सिंह व सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा द्वारा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से जोड़ना व मिलजुल कर अपने शहर को साफ व स्वच्छ रखना बताया गया । सामाजिक कार्यकर्त्ता वंदना शिवहरे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी और स्वच्छ भारत मिशन के पुरे 9 साल की सफलता का श्रय मोदी जी को दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन बेसिक्स टीम के कवित्त सारस्वत द्वारा किया गया जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष होतम सिंह, पार्षदगण अमरसिंह पोषवाल,विनोद शर्मा, अरविन्द कुशवाह, सुदामा, जगन्नाथ, जसवंत सिंह,मुकेश कोली,हजारीलाल व महाराज सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता इच्छापूर्ति फाउंडेशन से रामकुमार चौधरी एवं किड्स स्कूल के संस्थापक सुनील बंसल, अग्रसेन स्कूल से अध्यापक, नेवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक दारा सिंह व नगर पालिका के सफाई मित्र बेसिक्स टीम के सदस्यओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे