गठित खाद्य सचलदल द्वारा छापामार कार्रवाई करके विभिन्न खाद्य पदार्थों की कुल 05 सर्विलांस नमूने संग्रहित किए गए ।जैसे- मै0 में बाबूराम एंड संस, नवीन मंडी स्थल से गेहूं का नमूना संग्रहित किया गया।,मै0 केंद्रीय भंडार निगम भरथना रोड इटावा से एक नमूना गेहूं तथा एक नमूना चावल का संग्रहित किया गया
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: सहायक आयुक्त (खाद्य )ग्रेड -।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए आदेश व जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों में सिंथेटिक रंग, हानिकारक पेस्टिसाइड व एफ़लांटोक्सीन के प्रयोग की रोकथाम के उद्देश्य से श्री सतीश कुमार शुक्ला सहायक आयुक्त (खाद्य) -।। एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमला कलामुद्दीन के नेतृत्व में गठित खाद्य सचलदल द्वारा छापामार कार्रवाई करके विभिन्न खाद्य पदार्थों की कुल 05 सर्विलांस नमूने संग्रहित किए गए ।जैसे- मै0 में बाबूराम एंड संस, नवीन मंडी स्थल से गेहूं का नमूना संग्रहित किया गया।,मै0 केंद्रीय भंडार निगम भरथना रोड इटावा से एक नमूना गेहूं तथा एक नमूना चावल का संग्रहित किया गया।, मै0बीना कंस्ट्रक्शन भंडार गृह राजा का बाग इटावा से एक नमूना गेहूं तथा एक नमूना चावल का संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला, लखनऊ प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सचलदल में श्री राकेश कुमार सकारिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री शोभित वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी,श्री शैलेंद्र कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।