रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
स्वच्छता ही सेवा पाखवाड़ा* कार्यक्रम के क्रम मे.
विद्यालय*सन राइज कान्वेंट स्कूल* *गतिविधि*(स्वच्छता ही सेवा) विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय के ग्राउंड की सफाई कराई
आज नगरपालिका की सहयोगी टीम बेसिक्स के द्वारा सन राइज कान्वेंट स्कूल मे छात्र छात्राओं द्वारा ग्राउंड से कचरा बिनवाकर डस्टबिन मे डलवाया।दो ग्रुप बनवाये जिसमे एक ग्रुप लड़को का दूसरा लड़कियों का दोनो मे एक प्रतियोगिता कराई जिससे छात्र छात्राओं ने खेल खेल मे ग्राउंड की सफाई की ।
टीम बेसिक्स से कवित सारस्वत ने बच्चों को बताया कि हमें स्वच्छता मे ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है और छात्र छत्रओ मे से एक एक वोलिएंटर बनाये जो अपने स्कूल के बच्चों को गन्दगी करने पर रोकेंगे और विद्यालय को स्वच्छ रखेंगे ।
सन राइज कान्वेंट स्कूल के संस्थापक आशीष गोयल जी ने कहा कि टीम बेसिक्स द्वारा आये दिन स्वच्छता की गतिविधि कराई जाती है । जिससे बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता मिलती है और बच्चे ही देश का भविष्य है तो उन्होने टीम बेसिक्स का धन्यवाद किया कि टीम बेसिक्स जो काम कर रही है वो बहुत सराहनीय है।
स्कूल की अध्यापिका सीमा सोनी ने कहा कि बेसिक्स टीम के द्वारा कराई गयी हर गतिविधि बहुत अच्छी और जागरूकता वाली गतिविधि होती है। हमारे बच्चे स्वच्छता के लिए जागरूक हुए और जो बच्चे साफ सफाई नहीं भी करते थे आज वो विद्यालय मे बड़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है ।
तो ये टीम बेसिक्स का काम बहुत ही सराहनीय है।और उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा विद्यालय मे गन्दंगी न करे इसके लिए बच्चों को रोजाना इसके लिए समझाया जायेगा ।
स्वच्छता ही सेवा गतिविधि मे टीम बेसिक्स से *कवित सारस्वत , किशोरी भटेले आदि उपस्थित रहे।