गणेशोत्सव पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय मराठी मोर्चा की ओर हार्दिक शुभकामनाएं:-आनंद भैय्या रेखी
हमारे देश की बहन बेटियां की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून अंबल में लाने की जरूरत, क्यों कि अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहे , सुबह टीवी, अखबार खोलो कहीं न कहीं किसी राज्य की घटाना देखने को मिल जाती है
नई दिल्ली: गणेशोत्सव (गणेश चतुर्थी) पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आंनद भैय्या रेखी ने दी हार्दिक शुभकामनाएं .. एवं महिला आरक्षण पर मां.देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया साथ मे ही उन्होने मा प्रधामनंत्री जी और देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को
स्वागत किया । गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आंनद भैय्या रेखी ने विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल कार्यालय से मैसेज के द्वारा संपर्क करें वार्ता की.उन्होने कहा
देश के पंतप्रधान नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कहा।
और विनम्र विनती की है की आरक्षण के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाकर उनके लिये भी कठोर कायदे कानून बनाने की जरूरत है हम रोज देखते है।
हमारे देश की बहन बेटियां की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून अंबल में लाने की जरूरत, क्यों कि अत्याचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहे , सुबह टीवी, अखबार खोलो कहीं न कहीं किसी राज्य की घटाना देखने को मिल जाती है
की हर रोज किसी ना किसी राज्य में हमारी बहन बेटियां और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रही है कम होने का नाम ही नहीं ले रहे अपराधियों के हौसला दिन प्रतिदिन बढ़त जा रहा हैं।
महिलाएं अपने आप असुरक्षित महसूस कर रही है । और इस लिये सारे पक्ष प्रमुखो ने मिलकर जैसे महिला आरक्षण को मा प्रधानमंत्री जी को समर्थन दिया उसी प्रकार महिलाओ पर हो रहे अत्याचार करने वाले आरोपियो को तुरंत कठोर सजा दिलाने का को अतिआवश्यक कानून कायदा कंबल में लाने तथा बनाने मे सभी दलो के प्रमुखो को सामने आकर मा. प्रधामनंत्री जी को साथ देने की बहुत आवश्यकता है।
तभी हमारी बहनें बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पायेगी अन्यथा असुरक्षित ही महसूस करेंगी ।