समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि जिन कृषक भाईयो ने शीतगृह में आलू का भण्डारण किया है। वह अपना आलू निकासी कर बाजार में भेंजे
विशाल समाचार नेटवर्क टीम इटावा
इटावा यूपी: जिला उद्यान अधिकारी, इटावा श्याम सिंह ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि जिन कृषक भाईयो ने शीतगृह में आलू का भण्डारण किया है। वह अपना आलू निकासी कर बाजार में भेंजे क्योंकि वतर्मान समय में आलू का बाजार थोक भाव रू0 12-13 प्रति किग्रा0 चल रहा है। आलू के भण्डारण की समयावधि समाप्ति की ओर अग्रसर है एवं आलू निकासी के लिये यह समय अनुकूल व उपयुक्त है। भविष्य मेें आलू की दर कम हो सकती है।
अतः उन्होंने समस्त किसान भाईयों को सलाह दी है कि अपना विक्रय करने वाले आलू की निकासी शाीतगृह से अतिशीघ्र कर लें, जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचा जा सके।