लालू के इशारे पर राज्यसभा में बोले थे मनोज झा:नीरज कुमार सिंह बोले- पहले भूराबाल साफ करो का था एजेंडा, अब ब्राह्मण राजपूत को लड़ाने में जुटे
सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर प्रखंड मुख्यालय शुक्रवार को पहुंचे। जहां उन्होंने मनोज झा के बयान पर लालू प्रसाद यादव के समर्थन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
लालू के इशारे पर राज्यसभा में बोले थे मनोज झा:नीरज कुमार सिंह बोले- पहले भूराबाल साफ करो का था एजेंडा, अब ब्राह्मण राजपूत को लड़ाने में जुटे
सुपौल2 घंटे पहले
सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार सिंह बबलू छातापुर प्रखंड मुख्यालय शुक्रवार को पहुंचे। जहां उन्होंने मनोज झा के बयान पर लालू प्रसाद यादव के समर्थन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मनोज झा के बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मनोज झा के बयान को सही ठहराया था। बीजेपी के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने विशेष सत्र के दौरान भाषण के दौरान यह उक्त बातें कही है।
लालू यादव के इशारे पर दिया बयान
साथी ही उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि यह मनोज झा नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनके माध्यम से राजद षड्यंत्र के तहत बयान दिलवा रही है। जो अब सामने आ गया है। लालू प्रसाद यादव का समर्थन ही इस बातों को स्पष्ट करता है। लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर मनोज झा ने राज्यसभा में भाषण में दिया है।
यह बयान समाज को तोड़ने वाला है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मनोज झा कौन है। लेक्चर है प्रोफेसर है, लेकिन पढ़े लिखे व्यक्ति ही ऐसे बयान बाजी करते है। उन्होंने मनोज झा को लालू यादव के चाकरी करने वाला नेता बताया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता मनोज झा की समाप्त होने वाली है।
राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे
ऐसे बयान देकर षड्यंत्र की जा रही है। लालू प्रसाद यादव पहले कहते थे कि भूरा बाल समाप्त करो अब राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। बता दे कि राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी। इस मांग पर नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है की Y श्रेणी नहीं बल्कि उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिले मैं इसका समर्थन करता हूं।