चंबल बजरी से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:4 माफिया गिरफ्तार, सरमथुरा में विस्फोटक के साथ आरोपी को दबोचा
चंबल बजरी से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:4 माफिया गिरफ्तार, सरमथुरा में विस्फोटक के साथ आरोपी को दबोचा
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क टीम
राजस्थान: भरतपुर पुलिस रेंज महानिरीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर धौलपुर जिले में एक दिवसीय अभियान चलाया गया। शुक्रवार को चलाए गए अभियान के तहत विभिन्न थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कई माफिया को भी हिरासत में लिया है। खनन को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान सरमथुरा थाना पुलिस ने भी विस्फोटक बरामद किया है।
एसपी मनोज कुमार के निर्देश में की गई कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि अभियान के तहत कोतवाली, निहालगंज, सदर और मनियां थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के साथ कोतवाली निहालगंज और सदर पुलिस ने बजरी का खनन करते हुए 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
खनन को लेकर चलाए गए अभियान के तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने भी डोमई गांव में पानी की टंकी के पास से विस्फोटक बरामद किया है। सरमथुरा पुलिस ने खनन के लिए उपयोग में लिए जाने वाले विस्फोटक (6 जिलेटिन की छड़ और 5 मीटर लाल बत्ती) के साथ आरोपी प्रवीण (23) पुत्र सोनपुर निवासी कांकरई को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।