रिपोर्ट विशाल समाचार सीतामढ़ी
जिले के सभी थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीओ, प्रखंडो के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की
आगामी दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीओ, प्रखंडो के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की।
बैठक में संयुक्त रुप से तमाम थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है। साथ ही निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व की पहचान कर उसके खिलाफ 107 की कार्रवाई की जाए। साथ ही वैसे तत्वों की पहचान कर एक लिस्ट बनाई जाए और उस पर पैनी नजर रखी जाए।
*जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी थाना वार शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ली जाए।* *जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूजा में किसी भी तरह की बाधा डालने वाले
*असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा।* *निर्देश दिया की पूजा समितियां के साथ आवश्यक रूप से बैठक कर लें*। *आम नागरिकों का सहयोग प्राप्त करें*। *बैठक में निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में डीजे का प्रयोग वर्जित होगा।* *सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सभी थानाध्यक्ष तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के द्वारा रूट का वेरिफिकेशन किया जाना अनिवार्य है*। *सभी पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन हो।अग्नि शमन का पुख्ता प्रबंध हाल में सुनिश्चित हो।*
वही एसपी ने तमाम थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि *विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस* *पदाधिकारियों को अपनी थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कारवाई का भी निर्देश दिया।* *उन्होंने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखें।* *अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।* *उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि थानावर गुंडा तत्वों को चिन्हित करते हुए विधि समस्त कठोर कार्रवाई करें*।
लाउडस्पीकर की अनुमति संबंधित एसडीओ देंगे।
रात 10 बजे के के बाद लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं होगी ।सभी थानेदार संवेदनशील स्थलों पर नजर रखें।
बैठक में अपर समाहर्ता जिला,
भुअर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारीगण , जिला जन संपर्क अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।