विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
बाल संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता – जिलाधिकारी
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने करते हुए बताया कि बच्चो की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। श्री मीणा ने बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक करने का निर्देश प्रखण्ड के बीडीओ और सीडीपीओ को देते हुए कहा कि प्रखंड/पंचायत/वार्ड स्तरीय बैठक कर बच्चों के देखभाल और संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं। कहा कि कुष्ठ रोग और एचआईवी से पीड़ित परिवार के बच्चों को परवरिश योजना का लाभ दिया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएशन में आने वाले बच्चों को अभियान चलाकर मुक्त किया जाय। उन्होंने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि धावा दल के माध्यम से नियमित बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया जाए और सम्बंधित बीडीओ को इसकी सूचना दी जाय। इसका प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध करवाए। बालगृह में बच्चो को ठंड से सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठंड से पूर्व तैयारी कर ले। बाल गृह के बच्चों के नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करवाये। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार की जाए, पंचायत भवन के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनो ट्रांजेण्डर को चिन्हित कर प्रमाण पत्र बनवाते हुए योजनाओं से लाभान्वित करवाने का निर्देश दिया। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, एसबीआर रिपोर्ट ससमय उपलब्ध होना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन करते हुए वरीय उप समाहर्ता-सह सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई , सोनी कुमारी ने बिंदुवार सभी मुद्दे को साझा कर अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीडीसी डॉ प्रीति सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीडीपीओ एवं जिला बाल संरक्षण के सभी कर्मी शामिल रहे।