रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
इंजीनियरिंग कालेज परिसर में ई टाईप भवनों व कम्युनिटी सेंटर का हुआ लोकार्पण
रीवा एमपी. मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत चार करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 6 ई टाईप आवासों एवं कम्युनिटी सेंटर का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज के प्राध्यापकों के लिए यह आवास उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि में सहायक होंगे। अब वह पुराने व जर्जर आवासों के स्थान पर सर्व सुविधायुक्त नवीन आवासों में सुकून के साथ परिवार सहित रह सकेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज की आवासीय कालोनी में नए आवास बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रीवा को गत दिनों बड़ी सौगात मिली है। रीवा में 600 करोड़ रुपए की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनाया जाएगा जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन के लिए वरदान साबित होगा।
कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने नवनिर्मित आवासों के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों को बधाई दी तथा कहा कि अब वह नवीन आवास में बिना किसी परेशानी के सुकून से रहेंगे। इस अवसर पर पार्षद वार्ड क्रमांक 10 वीरेन्द्र सिंह पटेल, राजगोपाल मिश्रचारी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ बीके अग्रवाल ने किया।