विधानसभा अध्यक्ष हनुमना मण्डी परिसर में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में हुए शामिल
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम विकास उत्सव के तहत हनुमना में आयोजित मऊगंज जिले के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली भोपाल से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मऊगंज नवीन जिले के रूप में स्थापित होकर विकास के आयाम स्थापित कर रहा है। मऊगंज को सभी क्षेत्रों में विकसित कर बेहतरीन जिला बनाना है। उन्होंने मऊगंज के विकास में सभी से सहयोगी होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पिड़रिया, हनुमना शहर के अंदर मुख्य सड़क को टू लेन से फोर लेन करने के 1576 रुपए लागत के कार्य तथा अहमटा से पाचर चार किलोमीटर मार्ग लागत 3.38 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।