
जल गंगा संवर्धन अभियान में किया जा रहा तालाबों का जीर्णोद्धार
रीवा विशाल समाचार. रीवा और मऊगंज जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि मऊगंज जिले की जनपद पंचायत मऊगंज की ग्राम पंचायत झलवार में तालाब जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया है। गांव के पुटपरिहा तालाब में जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। सहायक यंत्री एवं उपयंत्री द्वारा इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत गौरी तथा ग्राम पंचायत रजिगवां में खेत तालाब का निर्माण किया जा रहा है। अभियान के तहत सिरमौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बमरहा में पापुलेशन टैंक का निर्माण किया जा रहा है। मऊगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तड़ौरा में स्टापडैम का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत रामनई के महादेव तालाब की साफ-सफाई और गहरीकरण का कार्य जलगंगा संवर्धन अभियान में किया जा रहा है। इसमें आमजनता भी भागीदारी निभा रही है। इन जल संरक्षण कार्यों से वर्षा जल को धरती की कोख में संचित करने में सहायता मिलेगी। जो पानी नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंच जाता है उसे सहेजकर धरा में संचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।