विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत भवन हटवा सोरैहान का किया लोकार्पण
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम
रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने 14.48 लाख रुपए की लागत से बनाए गए पंचायत भवन हटवा सोरैहान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य प्राथमिकता से कराए गए। गांव-गांव में पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया है तथा पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी हुआ है जिससे कोई भी गांव मुख्य मार्ग से जुड़ने से वंचित नहीं रहेगा। श्री गौतम ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवनों, स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों के निर्माण कार्य भी किए गए हैं तथा यह प्रयास है कि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाकर लोगों को पक्की छत मुहैया कराई गई है। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है तथा आयुष्मान योजना से गरीबों को नि:शुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ते दर पर गैस सिलेण्डर दिए जाने का कार्य मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हो रहा है। मध्यप्रदेश में विकास योजनाओं के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को दिलाया गया है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। उन्होंने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से विकास के कार्य अनवरत जारी रहेंगे। उन्होंने विकास के साथ लोगों से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सरपंच श्रीमती वंदना द्विवेदी, अखिलेश सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा के जनसम्पर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।