खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए आदेश व जिला अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों जैसे कुट्टू, आटा, सिंघाड़ा आटा, मेवा, घी इत्यादि के विक्रय की रोकथाम हेतु एवं आम जनमानस को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य-।। श्री सतीश कुमार शुक्ला व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कलामुद्दीन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 को विभिन्न बाजारों में छापेमारी करते हुए खाद्य सचलदल द्वारा भरथना से पारस किराना से कुटटू आटा, बंगाली स्वीट हाउस से पेडा, पोरवाल सेल्स कारपोरेशन से सेंधा नमक, प्रदीप कुमार की दुकान से किशमिश एवं बसरेहर से आशीष की दुकान से घी एवं रामआसरे की दुकान से साबूदाना के सैम्पल लिये गये। सभी 06 नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला, आगरा प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सचलदल में राकेश कुमार सकारिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शोभित वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शैलेंद्र कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, गायत्री खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।