सीतामढ़ी

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में स्थापित विभिन्न पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला अग्निशमन कार्यालय द्वारा लगातार जागरूकता

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में स्थापित विभिन्न पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला अग्निशमन कार्यालय द्वारा लगातार जागरूकता

 

रिपोर्ट विशाल समाचार सीतामढ़ी

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में स्थापित विभिन्न पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर जिला अग्निशमन कार्यालय द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज स्थानीय होमगार्ड ऑफिस के परिसर से अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के मद्देनजर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार* के द्वारा हरी झंडी दिखाकर *एलईडी जागरूकता वाहन* को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई।

मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा में पूरे जिले में लगाए गए पूजा पंडालों में सुरक्षा के बाबत अनेकों निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित “क्या करें, क्या नहीं करें का व्यापक प्रचार– प्रसार जिला अग्निशमन कार्यालय के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेतु ही एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिसके द्वारा शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में स्थापित पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में पूजा का आयोजन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल की गई हैं। बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष भी लगातार नजर बनाए हुए है*।उन्होंने कहा कि *स्वयं मेरे द्वारा एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लगातार स्थिति का जायजा लिया जा रहा है

वही मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्ण पूजा आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी निगाह बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि *हम मिल–जुल कर पर्व– त्योहार को सेलिब्रेट करें।इसमें प्रशासन के साथ आम –अवाम की भी बहुत अहम भूमिका है।* उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button