जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण
कमीशनिंग के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा
रिपोर्ट आलोक कुमार तिवारी रीवा
रीवा एमपी: . विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत रिजर्व ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी ईव्हीएम वेयर हाउस में की जा रही है। ईव्हीएम मशीनों को एफएलसी के बाद वेयर हाउस से निकालकर कमीशनिंग के लिए इंजीनियरिंग कालेज में रखा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने वेयर हाउस में मशीनों की फस्र्ट लेवल चेकिंग कार्य का निरीक्षण किया। तदुपरांत उन्होंने इंजीनियरिंग कालेज में आगामी आठ नवम्बर से प्रारंभ हो रहे कमीशनिंग की तैयारियों का जायजा भी लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंजीनियरिंग कालेज में निर्धारित चार हॉल में होने वाले कमीशनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आगामी सात नवम्बर को ईव्हीएम के रेण्डमाइजेशन के उपरांत कमीशनिंग का कार्य विधानसभा क्षेत्रवार किया जाएगा। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले एवं कमीशनिंग कार्य के प्रभारी अधिकारी व कमीशनिंग से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थलों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।