गुढ़ तथा देवतालाब के मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 तथा 10 नवम्बर को
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: रीवा और मऊगंज के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतदान के लिए गठित मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 7 से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र गुढ़ एवं देवतालाब के मतदान दलों का प्रशिक्षण टीआरएस कालेज में दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के मतदान दलों का प्रशिक्षण 9 नवम्बर को एवं विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के मतदान दलों का प्रशिक्षण 10 नवम्बर को आयोजित किया गया है।
इस संबंध में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि प्रथम सत्र प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मॉकपोल, ईव्हीएम के संचालन, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएं, मतदान केन्द्र में सुरक्षा के उपाय, ईव्हीएम को सील बंद करने सहित मतदान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मतदान दल के सभी सदस्यों से ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, व्हीव्हीपैट तथा कंट्रोल यूनिट को सही तरीके से कनेक्ट करने एवं संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।