दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव,मेला दिनांक 08 नवम्बर एवं 09 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय इण्टर कालेज परिसर में
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: उप कृषि निदेशक ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के न्यूट्रीसीरियल घटक योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय 02 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव,मेला दिनांक 08 नवम्बर एवं 09 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे राजकीय इण्टर कालेज परिसर में मुख्य अतिथि सांसद डा० रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से लगभग 600 प्रगतिशील कृषकों द्वारा सहभागिता की जायेगी। उत्तर प्रदेश मिलेट्स मोटे अनाजों की फसलों की खेती को बढावा देने हेतु अधिकाधिक क्षेत्रफल का आच्छादन / उत्पादन / उत्पादकता में वृद्धि कर कृषकों की आय में वृद्धि करना एवं मूल्य संवर्धन एवं विपणन के माध्यम से जन सामान्य के आहार में मिलेट्स के उपभोग को बढावा देकर सन्तुलित आहार की ओर प्रेरित करना तथा मिलेट्स के नये-नये उत्पादों की रेसपी विकसित की जायेगी, तथा मिलेट्स के विभिन्न उत्पादों को तैयार करने हेतु मिलेट्स की प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित किया जायेगा। एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान दी जायेगी।
उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि भारी संख्या में प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने का कष्ट करें।