आकर्षक रंगोली तथा जगमग दीपों से दिया गया मतदान का संदेश
रिपोर्ट धर्मेंद्र गुप्ता मऊगंज
रीवा एमपी: विधानसभा निर्वाचन के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 18 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिले भर में विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में दीप जलाकर महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। रंगोली तथा पोस्टर के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नवजीवन कान्वेंट स्कूल ग्राम पांती में आकर्षक रंगोली सजाई गई। इसमें मतदान करने के आव्हान के साथ वोटिंग मशीन को प्रदर्शित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए। आंगनवाड़ी केन्द्र महाराजपुर में भी महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विकासखण्ड जवा के महिला एवं बाल विकास विभाग के पनवार सेक्टर में पनवार आंगनवाड़ी केन्द्र में जगमग दीपों की रंगोली बनाकर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।