चुनाव कार्य में तैनात अधिकारी और कर्मचारी मतदान अवश्य करें – डॉ. सोनवणे
डाक मत पत्र से मतदान की टीआरएस कॉलेज में की गयी है व्यवस्था
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा एमपी: . विधानसभा निर्वाचन में तैनात मतदान दल के सभी सदस्यों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इन सभी से निर्धारित प्रपत्र 12 में आवेदन भरवाकर ईडीसी के साथ डाक मतपत्र की सुविधा दी जा रही है। मतदान कर्मियों का डाक मतपत्र से मतदान 10 नवम्बर तक टीआरएस कालेज रीवा में कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा है कि मतदान दल में शामिल सभी कर्मचारी, सेक्टर आफीसर तथा अन्य अधिकारी जो निर्वाचन कार्य में तैनात हैं मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। इसके लिए 10 नवम्बर तक अवसर दिया जा रहा है। डाक मतपत्र से मतदान के लिए विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें तैनात कर्मचारी मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ दे रहे हैं।
डॉ. सोनवणे ने बताया कि टीआरएस कालेज में कक्ष क्रमांक 17 में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, 18 में सेमरिया, 21 में त्योंथर, 22 में मऊगंज, 23 में देवतालाब, 27 में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र रीवा के लिए कक्ष क्रमांक 7, 8 एवं 9 निर्धारित किए गए हैं। कक्ष क्रमांक 26 में विधानसभा क्षेत्र गुढ़ तथा अन्य जिलों के लिए कक्ष क्रमांक 25 में मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई है।