दीपावली का त्यौहार दिनांक 10.11.2023 से 13.11.2023 व दिनांक 16.11.2023 को मनाया जायेगा जिसकेे अन्तर्गत धनतेरस, छोटी दीपावली (नरक चतुर्दशी) बड़ी दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के पर्व मनाए जाएंगे तथा दिनांक 18/19.11.2023 को छठ पूजा का पर्व मनाया जायेगा।
रिपोर्ट विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी:– जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि दीपावली का त्यौहार दिनांक 10.11.2023 से 13.11.2023 व दिनांक 16.11.2023 को मनाया जायेगा जिसकेे अन्तर्गत धनतेरस, छोटी दीपावली (नरक चतुर्दशी) बड़ी दीपावली. गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के पर्व मनाए जाएंगे तथा दिनांक 18/19.11.2023 को छठ पूजा का पर्व मनाया जायेगा।
उक्त त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की दिनांक 10.11.2023 से 15.11.2023 तक तथा दिनांक 18/19.11.2023 के लिए ड्यूटी लगायी है, जो कि इस प्रकार है। दिग्विजय प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इटावा को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कोतवाली इटावा के लिए नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर 9454416438 है। इसी प्रकार विक्रम सिंह राघव, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोबाइल नम्बर 9454416439 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सिविल लाइन इटावा, फेण्डस कालोनी इटावा, कुमार सत्यम जीत, उप जिला मजिस्ट्रेट भरथना मोबाइल नम्बर 9454416440 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र भरथना, बकेवर, सुशान्त श्रीवास्तव, उप जिला मजिस्ट्रेट सैफई मोबाइल नम्बर 9454410441 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सैफई, दीपशिखा सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट जसवन्तनगर मोबाइल नम्बर 9454416443 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र जसवन्तनगर, ब्रम्हानन्द उप जिला मजिस्ट्रेट, चकरनगर मोबाइल नम्बर 9454416442 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र चकरनगर सहसो, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय उप जिला मजिस्ट्रेट, ताखा मोबाइल नम्बर 9454419063 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र ऊराहार, जय प्रकाश, तहसीलदार सदर, इटावा मोबाइल नम्बर 9454416444 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र इकदिल बसरेहर, राजकुमार सिंह, तहसीलदार, भरथना मोबाइल नम्बर 9454416452 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र लवेदी, जावेद अंसारी, तहसीलदार सैफई मोबाइल नम्बर 9454416446 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र वैदपुरा, भूपेन्द्र विक्रम सिंह, तहसीलदार, जसवन्तनगर मोबाइल नम्बर 9454416448 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र बलरई, विष्णु दत्त मिश्र, तहसीलदार, चकरनगर मोबाइल नम्बर 9454419062 को संपूर्ण थाना क्षेत्र भरेह बिठौली, श्री मो0 असलम, तहसीलदार ताखा मोबाइल नम्बर 9454416449 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र चौबिया, अशोक कुमार सिंह, अपर तहसीलदार, तहसील सदर इटावा मोबाइल नम्बर 9557184611 को सम्पूर्ण थाना क्षेत्र बढ़पुरा पछायगाँव के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि समस्त ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट सम्बधित पुलिस क्षेत्राधिकारी/पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में रहकर यह अवश्य देख ले कि आतिशबाजी एवं विस्फोटक पदार्थों से निर्मित पकी दुकानें भी माह वाले स्थानों से दूर जहाँ मिट्टी का तेल, पेट्रोल आदि शीघ्र आग पकड़ने वाले ज्वलनशील पदार्थ अथवा इनकी दुकानें व स्टोन आदि न हो पर रखी जाये, जिससे आतिशबाजी की दुकानों की सुरक्षा हो सके एवं किसी भी अप्रत्याशित दुमटना से बचा जा सके। यदि विभिन्न समुदाय के मध्य कोई विवाद है अथवा ऐसे स्थान जहाँ दोनों समुदाय की मिली-जुली आवादी है और संवेदनशील है यहाँ सतर्क दृष्टि रखी जाए। सम्बन्धित मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे और यदि किसी स्थान पर कोई विवाद हो तो उसका निराकरण पूर्व में ही कर लेंगे। विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटाको कारित माध्यम से अवगत करायेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट रहेंगे।
उक्त के अतिरिक्त उक्त त्योहारों के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट, इटावा एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद इटावा अपने-अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी पुलिस से समन्वय स्थापित कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत साफ-सफाई एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जनपद इटावा के द्वारा सुनिश्चित कराई जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत साफ-सफाई आदि की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी, इटावा के द्वारा सुनिश्चित कराई जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इटावा के द्वारा आपातकालीन चिकित्सा, एम्बुलेन्स आदि की समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायी जायेगी। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, प्रथम/द्वितीय/तृतीय के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी, इटावा द्वारा उक्त त्यौहार पर आग बुझाने से संबंधित सभी उपकरण/गाड़ियों आदि की समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायी जायेगी।