उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण
कोई भी सरकारी कार्यालय किराए की जगह पर न रहे, इसके लिए नई योजना बनाएं- अजित पवार
रिपोर्ट राजेश गुप्ता पुणे
पुणे: उप मुख्यमंत्री तथा जिले के पालक मंत्री अजीत पवार ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों के निरीक्षण दौरे के दौरान निर्देश दिया कि नये भवन की योजना इस दृष्टि से तैयार करें कि एक भी सरकारी कार्यालय किराये की जगह पर नहीं रहेगा. अगले 50 वर्षों की समग्र योजना पर विचार करते हुए।
इस अवसर पर सहकारिता आयुक्त अनिल कावड़े, कृषि आयुक्त प्रवीण गेडाम, शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे, कलेक्टर डाॅ. राजेश देशमुख, छत्रपति शाहू महाराज अनुसंधान, प्रशिक्षण और मानव विकास संस्थान के प्रबंध निदेशक अशोक काकड़े, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अतुल चव्हाण, अधीक्षक अभियंता बप्पा बहिर, अतिरिक्त श्रम आयुक्त शैलेश पोल आदि उपस्थित थे।
विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री पवार ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली. महाराष्ट्र राज्य के गठन के बाद समय की आवश्यकता के अनुसार संभागीय आयुक्त, कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, पुणे की विस्तारित इमारत और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम जैसी सरकारी इमारतों का काम पूरा हो चुका है। निबंधन भवन, शिक्षा भवन, कृषि भवन, सहकारिता भवन, कार्यकर्ता भवन आदि का कार्य प्रगति पर है तथा कुछ भवनों के कार्यों की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृतियां भी दी जा चुकी हैं।
आने वाले समय में भी विभिन्न सरकारी भवनों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। प्रशासनिक भवन की योजना बनाते समय संबंधित विभाग के प्रमुख को विश्वास में लेकर योजना तैयार करायी जानी चाहिए। योजना में सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य रूप से बिजली, पार्किंग, अग्निशमन व्यवस्था की नवीनतम तकनीक को शामिल करें। इसके लिए कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं समय पर पूरा करने वाले नामित ठेकेदारों को नियुक्त किया जाए।