रिपोर्ट पुरूषोत्तम कुमार महतो सीतामढ़ी
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज प्रातः 7:00 बजे से जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी कमला उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से मर्यादा पथ,डुमरा थाना,स्टेट बैंक डुमरा,बड़ी बाजार ,आर आर एस महिला कॉलेज के तरफ जाने वाले सड़क की ओर होते हुए डुमरा हवाई अड्डा मैंदान परेड ग्राउंड तक निकली गई।प्रभात फेरी में sdo सदर, नगर आयुक्त,एडीएम लोक शिकायत, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीओ शिक्षा विभाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी,शिक्षक एस एन झा सहित अन्य शिक्षक गण के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शिक्षक गण शामिल थे।
प्रभात फेरी के प्रारंभ से लेकर अंत तक जिलाधिकारी प्रभात फेरी में शामिल रहे। समापन स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर नशा मुक्ति अभियान को धरातल पर उतारना है। इसमें प्रशासनिक प्रयासों के साथ आम आवाम की सहभागिता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नशा से व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है। घर बर्बाद हो जाता है। इसलिए सरकार द्वारा नशा मुक्त बिहार को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाना अनिवार्य है।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक श्री एस एन झा ने किया।